जगत कल्याण, अच्छी वर्षा और लोक कल्याण की कामना को लेकर झाबुआ जिले के करवड़ से दो किलोमीटर दूर स्थित श्री काली कल्याण धाम नागणेचा माता मंदिर पर तीन दिवसीय नव कुंडात्मक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 30 मई से 1 जून 2025 तक होगा।
यज्ञ संयोजक ठाकुर प्रताप सिंह राठौड़ (गंगाखेड़ी) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अनुष्ठान में वैदिक परंपराओं के अनुसार यज्ञ विधियां संपन्न होंगी। यज्ञ की सम्पूर्ण आचार्याई श्री संजय पाठक (सागवाड़ा शुक्ल वाड़ा, जिला डूंगरपुर) द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम का विवरण
▪︎ 30 मई, शुक्रवार (प्रथम दिवस):
प्रातःकाल में प्रायश्चित कर्म, हिमाद्रि श्रवण, दशविधि स्नान, गणेश पूजन, पुण्याह वाचन, मातृका पूजन, मंडप प्रवेश, स्थापित देवताओं का पूजन, ब्राह्मण वरण, शतचंडी पाठ का प्रारंभ और कुंड पूजन किया जाएगा।
सायं काल में भव्य आरती होगी।

▪︎ 31 मई, शनिवार (द्वितीय दिवस):
इस दिन स्थापित देवताओं का पूजन, महान्यास, देवी पात्रसादन, शतचंडी पाठ, देवी राजोपचार पूजन, पंचदेव बलि, देवी होम और सायंकालीन आरती का आयोजन होगा।
▪︎ 1 जून, रविवार (तृतीय दिवस):
समापन दिवस पर हवन, पाठ, देवताओं का बलिदान, पूर्णाहुति दोपहर 12:45 बजे और दोपहर 1:00 बजे से महा आरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
धर्मप्रेमियों से अनुरोध
इस आयोजन में सभी धर्मप्रेमी, श्रद्धालुजन, माताएं एवं बहनें सादर आमंत्रित हैं। आयोजकों ने अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर यज्ञ में भाग लें और धर्मलाभ प्राप्त करें।
यह यज्ञ न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि क्षेत्र में सुख-शांति, स्वास्थ्य और अच्छी वर्षा की कामना को भी बल देगा।
जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।