Jhabua Post - हेडर

जिला सहकारी बैंक झाबुआ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

जिला सहकारी बैंक झाबुआ में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में किया गया। यह कार्यक्रम आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश, भोपाल के दिशा-निर्देशों पर तथा संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्रम शिविर, इंदौर, बैंक महाप्रबंधक केके रायकवार और प्रशासक बी एल मकवाना के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए शाखा परिसर व सार्वजनिक स्थलों पर कुल 5 पौधे लगाए गए हैं जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी शाखा स्टाफ द्वारा ली गई है। सहकारी समितियों के माध्यम से आगामी मानसून सीजन में लगभग एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला सहकारी बैंक झाबुआ में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाखा की सहायक लेखाधिकारी सुशीला डामोर ने शाखा परिवार को प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध जागरूक करते हुए प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाने और वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण अब पीने के पानी, भोजन और यहां तक कि मानव शरीर तक पहुंच चुका है, जो चिंता का विषय है।

इस अवसर पर पांच पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी, सहायक लेखाधिकारी सुशीला डामोर, भृत्य भेरू दास बैरागी, गनमैन अपसिंह अजनार, ऑफिस ब्वॉय सुरसिंह मैडा, प्रेमलता भाटी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।