Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

पचमढ़ी में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक, जनजातीय नायक राजा भभूत सिंह को समर्पित

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में पचमढ़ी में 3 जून को ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक होगी। जनजातीय योद्धा राजा भभूत सिंह की स्मृति में यह बैठक समर्पित रहेगी।

पचमढ़ी में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक, जनजातीय नायक राजा भभूत सिंह को समर्पित

नर्मदापुरम/पचमढ़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक 3 जून को प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पराक्रमी जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति को समर्पित होगी, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में पचमढ़ी की पहाड़ियों का उपयोग किया था।

बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे। यह बैठक राजभवन पचमढ़ी में आयोजित होगी, जो प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह पचमढ़ी में 6 वर्षों बाद होने वाली कैबिनेट बैठक है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में पचमढ़ी में 3 जून को ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक होगी। जनजातीय योद्धा राजा भभूत सिंह की स्मृति में यह बैठक समर्पित रहेगी।

प्रदेश के PWD मंत्री एवं पचमढ़ी के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह पहले ही पहुंच चुके हैं और उन्होंने बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 350 विशेष सशस्त्र बल जवानों की तैनाती रहेगी, साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रवास के दौरान पर्यटन विभाग की 33.88 करोड़ रुपये की लागत के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और 20.49 करोड़ रुपये की लागत के 6 कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे।

इन कार्यों में शामिल हैं:

  • जयस्तंभ क्षेत्र के मार्गों का सौंदर्यीकरण
  • धूपगढ़ में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन और पंप हाउस
  • पचमढ़ी प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण
  • सतपुड़ा रिट्रीट में किचन, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल का नवीनीकरण
  • जटाशंकर और पांडव गुफाओं पर पिंक टॉयलेट लाउंज का निर्माण
  • हांडी खो और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं का विकास
  • MICE योजना के तहत कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
  • ग्लेन व्यू में केंद्रीय नर्सरी की स्थापना
  • हिलटॉप बंगले को होम-स्टे में परिवर्तित करना

यह कैबिनेट बैठक केवल प्रशासनिक निर्णयों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जनजातीय नायकों की विरासत को सम्मान देने, पर्यावरणीय संरक्षण और स्थानीय विकास को गति देने की दिशा में राज्य शासन की ‘विरासत से विकास’ नीति का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।