Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ के पतरा गांव में खदान सर्वे का विरोध, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने उठाई आवाज

झाबुआ, मंगलवार, 05 अगस्त 2025: झाबुआ जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में मेघनगर जनपद के पतरा गांव के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव में प्रस्तावित खदान सर्वे का कड़ा विरोध किया। उनका कहना है कि वन विभाग और खनिज विभाग द्वारा पतरा गांव की वन बीट क्रमांक 38, 39, और 43 में ग्रेफाइट खनन के लिए सर्वे किया गया था, जिसे वे रद्द करना चाहते हैं।

screenshot 20250806 185502 gallery3907576898357432221

ग्रामीणों का विरोध और ग्रामसभा का प्रस्ताव

पतरा गांव के लोगों का कहना है कि खनिज कंपनी द्वारा किया जा रहा सर्वे उनके हित में नहीं है। गांव की आजीविका और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने ग्रामसभा का आयोजन किया और सर्वे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे किसी भी तरह के खनन कार्य को अपने क्षेत्र में नहीं चाहते।

जनसुनवाई में पतरा गांव के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उनकी बात सुनी जाए और खनिज कंपनी को सर्वे करने से रोका जाए। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से उनके खेत, जंगल और पानी के स्रोत प्रभावित होंगे, जिससे उनकी आजीविका पर बुरा असर पड़ेगा।

ग्रामीणों की चिंता: पर्यावरण और आजीविका पर खतरा

पतरा गांव के निवासियों ने बताया कि उनकी जमीन और जंगल उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत हैं। खनन कार्य शुरू होने से न केवल पर्यावरण को नुकसान होगा, बल्कि उनकी खेती और पशुपालन पर भी असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान उनकी सहमति नहीं ली गई, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।