Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

नवागत थाना प्रभारी का ग्राम करवड़ में किया गया स्वागत

पेटलावद। रविवार को ग्राम करवड़ में नवागत थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पेटलावद टीआई के रूप में पदस्थ हुए श्री भूरिया का ग्राम पंचायत सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ और गंगाखेड़ी उपसरपंच शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

img 20250525 wa00384814649310555169986

इस अवसर पर पंच भेरूसिंह चौहान, सुरेश गामड़, अजय केरावत, धर्मेन्द्र सोलंकी, चौकी प्रभारी प्रह्लाद सिंह चुंडावत, विजेन्द्र यादव, हर्ष केमा, अरुण भोला पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने फूल-मालाओं से स्वागत कर नवागत थाना प्रभारी का अभिनंदन किया।

img 20250525 wa00396492725624710498902

अपने संबोधन में श्री भूरिया ने कहा, “क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी। पुलिस और आमजन के सहयोग से हम बेहतर कार्य कर सकेंगे। जनता को समय पर सुरक्षा और सहायता मिले, यही हमारा प्रयास रहेगा। क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे और लोगों का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।”

गांव के लोगों ने थाना प्रभारी से क्षेत्र की समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।