Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

रतलाम चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, पहले से 26 केस दर्ज

रतलाम चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, पहले से 26 केस दर्ज

रतलाम जिले के रिंगनोद थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। रतलाम पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो देसी पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सांवल्याजी की ओर जा रहे थे। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 26 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले भर में रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29.05.2025 को थाना रिंगनोद पुलिस द्वारा माननखेड़ा टोल नाके के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (MP04 VC 4836) को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। जब उनकी तलाशी ली गई, तो बाइक चला रहे युवक की जींस की जेब से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा राउंड बरामद हुए।

रतलाम चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, पहले से 26 केस दर्ज

पूछताछ में पता चला कि आरोपी हैदर पिता मज़्ज़फर इकबाल उम्र 31 वर्ष, निवासी धर्मकुंज कॉलोनी सगौरकुई, पीथमपुर जिला धार और मोहन पिता कालू भील उम्र 21 वर्ष, निवासी टांडा, हाल निवासी किशनगंज, इंदौर, उक्त बाइक को भंवरुआ इंदौर से चोरी कर लाए थे और सांवलियाजी की ओर जा रहे थे।

ई-रक्षक ऐप और सीसीटीएनएस पोर्टल की सहायता से आरोपियों की पहचान और रिकॉर्ड खंगाले गए। इसमें पता चला कि हैदर के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में 26 अपराध दर्ज हैं, जिनमें से 23 चोरी से संबंधित हैं।

रतलाम पुलिस ने जब्त सामग्री:

  • एक देसी पिस्टल
  • 5 जिंदा राउंड
  • होंडा सीबी हार्नेट 160 आर बाइक (कीमत लगभग ₹85,000)


थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक घनश्याम कुमावत, संतोष वाघेला, अनिल डांगी, लोमेश शर्मा (सीसीटीएनएस शाखा), और सैनिक जालम सिंह ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

रतलाम पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

पुलिस अब इन आरोपियों से बरामद हथियार और चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। मामला आगे जांच में है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।