पीएम मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है । रविवार को पीएम मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया । पीएम मोदी की एक झलक के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचे थे । पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे । ऐसे ही एक स्वागत मंच पर क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने के कारण मंच टूट गया । हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है ।
PM MODI का जबलपुर में रोड़ शो, लेकिन जनसभा नहीं ।
पीएम मोदी ने रविवार को जबलपुर में केवल रोड शो ही किया । किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया । पीएम खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे । रोड शो के दौरान मोदी अपने हाथ में कमल का फूल का सिंबोल भी लिए हुए थे । कई जगहों पर पीएम मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी जीप पर सवार थे ।
उनके साथ में जबलपुर से भाजपा उम्मीदवार आशीष दुबे भी थे । 1996 से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है । पिछला चुनाव राकेश सिंह जीते थे , 2023 विधानसभा चुनाव में राकेश सिंह ने विधायक का चुनाव लडा और और अब वे मोहन सरकार में मंत्री है । बीजेपी ने इस सीट से आशीष दुबे के रूप में नया चेहरा उतारा है ।


वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी