Jhabua Post - हेडर

रतलाम में स्वतंत्रता दिवस, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने किया ध्वजारोहण

रतलाम। पूरे देश की तरह रतलाम जिले में भी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में हुआ, जहां मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश लाइव प्रसारित हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान, पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और शौर्य दल की आकर्षक परेड निकाली गई। मंत्री शाह ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

fb img 17552760496463677976316367806055

कार्यक्रम में हर्ष फायर, रंग-बिरंगे गुब्बारे और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार: प्रथम – सीएम राइज विनोबा स्कूल, द्वितीय – जैन पब्लिक स्कूल, तृतीय – आशा बोधी इंटरनेशनल स्कूल।

परेड पुरस्कार: प्रथम – एसएएफ 24वीं वाहिनी, द्वितीय – एनसीसी सीनियर प्लाटून, तृतीय – शौर्य दल।

मंत्री शाह ने लोकतंत्र सेनानियों, देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।