झाबुआ, 9 जून 2025 –अरूण पाटीदार.
जिले के करवड़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घूघरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना गांव के पास स्थित कानया खाल घूघरी के छोटे तालाब में हुई।
मृत बच्चियों की पहचान राधा और पुनि के रूप में हुई है, जो गोवर्धन मईड़ा की बेटियां थीं। जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें अपने छोटे भाई के साथ घर से निकली थीं और तालाब पर नहाने गई थीं। नहाते वक्त गहराई में जाने से दोनों बहनें तालाब में डूब गईं।

छोटे भाई ने यह घटना देखी और तुरंत भागकर अपने पिता को इसकी सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बहनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। सूचना मिलते ही करवड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
गांव में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।