Jhabua Post - हेडर

करवड़ में ‘हर घर तिरंगा’ व स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

करवड़, पेटलावद (अरुण भोला पाटीदार की रिपोर्ट) — पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम करवड़ में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा’ और स्वच्छता अभियान के तहत विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय कन्या हाई स्कूल परिसर से हुई, जहां छात्राओं ने “तिरंगा मेरी शान है” थीम पर रंगोली बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया।

img 20250812 wa00226481844450049579442

छात्राओं और शिक्षकों ने दिया देशभक्ति व स्वच्छता का संदेश

img 20250812 wa00241412463022583217841

इस अवसर पर शासकीय कन्या हाई स्कूल की बालिकाओं और शिक्षकों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देश्य गांव के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था।

तिरंगा यात्रा का मार्ग व माहौल

तिरंगा यात्रा गांव की प्रमुख गलियों से होकर गुज़री। हाथों में तिरंगा लिए छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और आज़ादी के महत्व का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां

इस आयोजन में स्कूल प्राचार्य राकेश कुमार यादव, गीता मंडलोई, सुरेश सिंह राठौर, कैलाश चंद्र भूरिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।