झाबुआ शहर में कई वार्डों में बीते कुछ सालों से सड़क निर्माण की मांग उठ रही है । सालों के इंतजार के बाद कुछ जगहों पर सड़कें बनी है । लेकिन उनकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं । वहीं नगरपालिका के ठेकेदार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए ऐसा निर्माण कार्य कर दिया है कि हर कोई हैरान है ।
नगरपालिका का अजब-गजब विकास ।
ये तस्वीर वार्ड 12 और 9 को जोड़ने वाली सड़क की है । यहां नगरपालिका ने नई सड़क का निर्माण करवाया है । लेकिन सड़क निर्माण के दौरान बरती गई लापवरवाही अब बड़े सवाल खड़े कर रही है । सड़क निर्माण के दौरान बीच में आ रहे बिजली के पोल हटाए बिना ठेकेदार ने सड़क निर्माण कर दिया है ।
वहीं सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । इस रोड़ ऐसे एक पोल नहीं बल्कि तीन पोल आ रहे हैं, नियमानुसार बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली विभाग राशि जमा करवाता है । लेकिन ठेकेदार ने राशि बचाने के लिए लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी ।
सड़क के बीच में खड़े ये बिजली के पोल किसी हादसे को बुलावा दे रहे हैं, लेकिन ठेकेदार को तो अपने काम से मतलब था, और नगरपालिका जिम्मेदारों ने कभी झांक कर नहीं देखा कि निर्माण कार्य हो रहा है, क्या वो सही दिशा में हो रहा है । ऐसे में सड़क के बीच में खड़े ये बिजली के पोल सवाल पूछ रहे कि ये विकास है या आफत को बुलावा है, क्योंकि रात में यहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।