झाबुआ के अलग-्अलग छात्रावासों में अवैध रूप से रहे छात्रों की शिकायत लगातार प्रशासन तक पहुंच रही थी . मामले में कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर झाबुआ तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है । मंगलवार को झाबुआ तहसीलदार सुनील डावर ने झाबुआ के पोस्ट मैट्रिक होस्टल का राणापुर बाईओ के साथ औचक निरीक्षण किया , जिसमें पूर्व छात्रों के अवैध रूप से रहने की सूचना सही पाई गई । तहसीलदार ने कार्रवाई छात्रावस के 4 कमरों को सील कर दिया है ।
तहसीलदार के औचक निरीक्षण में सामने आया कि छात्रावास में 13 व्यक्ति अवैध रूप से रह रहे थे । होस्टल पंजी में 49 छात्र दर्ज हैं लेकिन उनमें से 25 छात्र अनुपस्थित पाए गए । उपस्थिति पंजी में 12 जुलाई तक की ही है । 7 छात्रों के नाम के आगे डॉट लगा हुए मिला । छात्रावास के कक्ष क्रमांक 3 के बाहर एक छात्र गैस टंकी चुल्हे पर खाना पकाते हुए मिला । जबकि होस्टल में मेस सुविधा है ।
छात्रावास में 13 छात्र अवैध रूप से रह रहे थे ।

तहसीलदार ने निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त निशा मेहरा को छात्रवासा अधीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने और हॉस्टल की निगरानी के लिए छात्रों की समिति गठन करने के निर्देश भी दिए हैं । इसके साथ छात्रावासों में शिकायत पेटी रखने और नियमति रूप से छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं ।
झाबुआ जिले में कई छात्रावासों में पूर्व छात्र अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, जिसकी शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना बड़े सवाल करती थी, लेकिन ताजा कार्रवाई ने छात्रावास अधीक्षक और अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों में हड़कंप है । हालांकि प्रशासन ने उन 13 लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है, जो अवैध रूप छात्रावास में रह रहे हैं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।