झाबुआ। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रीत होकर धरना-प्रदर्शन किया। वेतन भुगतान और नियमित शिक्षक बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर झाबुआ में धरना दिया। धरना दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और इसके बाद सभी अतिथियों ने रैली निकालकर नारे बाजी करते हुवें कलेक्ट्रेट पहुंचे।
अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, महापंचायत के वादे दिलाए याद ।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महापंचायत में की गई घोषणाओं में कोई भी पूरी नहीं हुई है। शिक्षकों को हर महीने सैलरी नहीं मिल रही है और उन्हें नियमित किया नहीं गया है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है और कई अतिथि आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। बच्चों एवं परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन के माध्यम सें निम्नलिखित मांगों को प्राथमिकता सें उठाया है। अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई सभी घोषणाओं के आदेश जल्द किए जाएं। अतिथि शिक्षकों का करीब 5,6 माह से लंबित मानदेय का जल्द भुगतान हो। शिक्षा विभाग में चल रहे उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों को बाहर नहीं किया जाए। जिन्हें निकाला गया है, उन्हें अन्य जगह पर समायोजित किया जाए।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।