अनाज हेराफेरी , ग्रामीणों को नही मिल रहा राशन ।

झाबुआ जिले के कुडंला गांव में अनाज वितरण को लेकर गड़बड़ी चल रही है । इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की है । ग्रामीणों का आरोप है कि जून माह का राशन उन्हें नहीं मिला है और ना ही वो दुकान में मौजूद ऐसे में इस अनाज में हेराफेरी की आशंका है । ग्रामीणों राशन दुकान संचालित करने वाले सूमह और सैल्समैन पर अनाज वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है , साथ ही सैल्समैन और समूह से गायब अनाज की वसूली की बात भी कही है ।

अनाज हेराफेरी , जनसुनवाई में शिकायत ।

झाबुआ में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कुछ ग्रामीण अनाज वितरण की गड़बड़ी शिकायत लेकर पहुंचे । ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन में कहा कि ग्रामीणों से अगुंठा लगावा लिया जाता है लेकिन अनाज नहीं बांटा जाता । जिस महीने अनाज का आवंटन होता ,महीने आखिरी तारीख या फिर अगले महीन अनाजा बांटा जाता है । पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची भी ग्रामीणों को नहीं दी जाती । दुकान की 416 क्विंटल गेहूं और 346 क्विंटल सीबी बाकी , जिसकी जांच होने चाहिए ।

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, अनाज हेराफेरी का आरोप ।

राशन दुकान का संचालन भीमराव अम्बेडकर समूह करता है, ग्रामीणो की मांग है कि इस समूह को हटाकर अन्य किसी को अनाज वितरण और दुकान संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए । ग्रामीणों ने मांग की है कि सैल्समैन और समूह ने जो 416 क्विंटल गेहूं की हेराफेरी की है, उसकी जांच कर उसकी वसूली सैल्समैन और समूह से की जाए ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।