अवैध रेत परिवहन रोज निकलते हैं ओवरलोड डम्पर, लेकिन कार्रवाई 5 पर ।

अवैध रेत परिवहन रोज निकलते हैं ओवरलोड डम्पर, लेकिन कार्रवाई 5 पर ।

झाबुआ जिले में एक भी रेत की खदान नहीं है । लेकिन यहां होकर बड़ी मात्रा में रेत का अवैध परिवहन होता है । रोजाना रात 9 बजे के बाद से सुबह 8 बजे तक बड़ी संख्या में ये रेत के ओवरलोड डम्पर जिले से होकर गुजरते हैं । लेकिन विभाग की पकड़ में केवल 5 ही डम्फर आए वो भी अलग-अलग तारीखों पर । जबकि ये रेत के ओवरलोड डम्फर झाबुआ कोतवाली थाने के सामने से होते हुए कलेक्ट्रेट, कलेक्टर निवास, एसपी ऑफिस, एसपी निवास से होकर गुजरने वाली उत्कृष्ट सड़क से होकर गुजरते हैं ।

फिलहाल रेत के अवैध परिवहन को लेकर जारी दबाव के चलते खनिज विभाग ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन अवैध रेत परिवनह पर कार्रवाई की है , जो केवल खानापूर्ति नजर आती है । विभाग ने 13, 23, 26 और 30 नवंबर 2024 को विभिन्न स्थानों से अवैध खनिज परिवहन में लिप्त 5 डंपरों को जब्त किया गया ।

अवैध रेत परिवहन करते 5 डंपर जब्त ।

अवैध रेत परिवहन करते 5 डंपर जब्त ।

  • RJ09GE1555 – मेघनगर
  • MP45ZF4123 – थांदला
  • MP43H0889 – झाबुआ
  • MP13H4599 – रायपुरिया
  • GJ13AV2243 – थांदला

इन वाहनों को संबंधित थाना परिसरों में खड़ा कर दिया गया है, और मध्य प्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में लगभग 23.5 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा।

2024-25 में अब तक की कार्रवाई:

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक कुल 70 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 1.26 करोड़ रुपये का अर्थदंड वसूला जा चुका है और यह राशि खनिज मद में जमा की गई है।


खनिज विभाग ने जिले के खनिज व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे खनिजों के परिवहन और भंडारण के दौरान नियमों का पालन करें। अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेत और अन्य खनिजों के अवैध परिवहन पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।