अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करवड़ चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की। मुखबिर से शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी । सूचना मिलने के बाद पेटलावद थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने मिली सूचना के आधार पर रतलाम से आ रहे एक पीकअप वाहन (GJ07TU2835) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर कपड़ों की पट्टियों के वेस्टेज के अंदर छिपाकर रखी गई 47 पेटियां अंग्रेजी बियर, जिसकी कीमत लगभग ₹1,30,000 बताई जा रही है, बरामद की गई।
अवैध शराब परिवहन मामले में गुजरात के दो लोग गिरफ्तार ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी अशोक (पिता: लालजी सोलंकी), उम्र 39 वर्ष, निवासी मीठापुर, जिला अमरेली, गुजरात, और उसका साथी विमल (पिता: उका भाई चुडासमा), उम्र 26 वर्ष, निवासी जिकादरी नवी, जिला अमरेली, गुजरात, दोनों के पास शराब परिवहन का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वाहन, 47 पेटियां शराब, दो मोबाइल फोन सहित कुल मिलाकर करीब ₹4 लाख की सामग्री जब्त की।

आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) और 36 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर, सउनि जगदीश नायक, प्र.आर. 71 विजेंद्र सिंह यादव, प्र.आर. 272 लक्ष्मण सिंह चौहान, आर. 677 हर्ष केमा, आरक्षक रवि भाभर, आरक्षक कैलाश मोयल और सैनिक मनजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।