अवैध शराब परिवहन को लेकर झाबुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । झाबुआ जिले की राणापुर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक पिकअप को पकड़ा है । जिसमें में बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है । पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है ।
थाना राणापुर पुलिस को अवैध शराब के परिवहन की मुखबिर से सूचना मिली थी । पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो पीकअप वाहन का पीछा किया और होली चकला राणापुर में उसे घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी । 662.5 बल्क लीटर शराब जप्त की गई । मामले में धारा 34(2) और 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और विवेचना की जा रही है।

अवैध शराब परिवहन मामले में एक आरोपी पकड़ाया ।
- भारत पिता मंगलसिंह भयडिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमदा, तहसील जोबट, जिला अलिराजपुर।
जप्त सामग्री:
- अवैध शराब: 662.16 बल्क लीटर, कुल कीमत: ₹5,35,560।
- पीकअप वाहन: कीमत ₹8,00,000।
- कुल जप्त सामग्री: ₹13,35,560।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक पी.एस. डामोर, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, प्रधान आरक्षक 391 जामसिंह, आरक्षक 607 दिनेश, और आरक्षक 379 विजय का विशेष योगदान रहा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी