झाबुआ, 21 नवंबर: मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया अब पूरी तरह पारदर्शी हो गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इस पोर्टल का शुभारंभ किया। इस नए सिस्टम के जरिए आवेदक अब आसानी से घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। उन्हें अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
आंगनबाड़ी भर्ती अब ऑनलाइन, क्या है इस नई व्यवस्था से लाभ
- पारदर्शिता: ऑनलाइन भर्ती से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और सभी को समान अवसर मिलेगा।
- तेजी: पूरी प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक तेजी से पूरी होगी।
- सुविधा: आवेदकों को अब घर बैठे ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।
- शिकायतों में कमी: ऑनलाइन सिस्टम होने से शिकायतों की संख्या में काफी कमी आएगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि भारत सरकार की एक योजना के तहत प्रदेश में 549 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों के लिए और पहले से मौजूद केंद्रों के लिए कुल 17,871 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13,000 रुपये और सहायिकाओं को 6,500 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?
आवेदक एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।