आदिवासी युवाओं का चयन पैरा कंमाडो और अग्निवीर के लिए हुआ है । इन तीनों युवाओं को परिजनों ने पारंपरिक अंदाज में ढोल-थाली बजाते हुए बस स्टैंड से ट्रैनिंग के लिए विदा किया । बस स्टैंड पर इन आदिवसी युवाओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया । युवाओं की कामयाबी पर उनके मित्रो और परिजनों ने फुल मालाओं से स्वागत किया । मित्रों और साथियों ने देश सेवा के लिए जा रहे इन युवाओं के साथ सेल्फी भी ली ।
संभवत ये झाबुआ, मध्य प्रदेश – आजादी के 77 साल बाद झाबुआ जिले के दो आदिवासी युवाओं का चयन भारतीय सेना की प्रतिष्ठित पैरा कमांडो फोर्स में हुआ है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ के कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जो झाबुआ जिले के युवाओं को निशुल्क फिजिकल ट्रैनिंग उपलब्ध करवाती है । झाबुआ जिले के कोच उदय बिलावल ने इस गौरवपूर्ण क्षण की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की आर्मी भर्ती में झाबुआ जिले से कुल चार युवाओं का चयन हुआ, जिसमें से दो का चयन पैरा कमांडो फोर्स और दो का अग्निवीर आर्मी में हुआ है।
बस स्टैंड ढोल-थाली के थाप पर नाचते हुए युवाओं को ट्रैनिंग के लिए किया विदा ।
झाबुआ के चयनित युवा:
- पैरा कमांडो फोर्स: राजू गरवाल (ग्राम नारंदा) और कदम गामोड़ (ग्राम छपरी)
- अग्निवीर आर्मी: करणसिंह भुरिया (ग्राम दोतड) और संतोष पचाहा (ग्राम डिग्गी)
चयनित युवा शनिवार को बैंगलोर के लिए रवाना हुए, जहां उनकी गहन ट्रेनिंग होगी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही, झाबुआ जिले के इन युवाओं ने अपने जिले का नाम रोशन किया है।
सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ का योगदान
सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ, जो कि 2017 से नि:शुल्क फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम चला रहा है, ने जिले के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए विशेष शारीरिक प्रशिक्षण दिया है। झाबुआ कॉलेज ग्राउंड पर संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में नेशनल एथलीट हरीश गोयल द्वारा भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाता है, जिसमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि शामिल हैं।
झाबुआ में पहली बार पैरा कमांडो में चयन
झाबुआ, अलीराजपुर, धार और रतलाम जिलों से पहले कभी भी किसी युवा का पैरा कमांडो फोर्स में चयन नहीं हुआ था। यह झाबुआ जिले के इतिहास में गर्व का क्षण है और इस उपलब्धि ने यहां के युवाओं को नए सिरे से प्रेरित किया है। कोच उदय बिलावल ने बताया कि यह सफलता दो साल की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है, जो कि सभी प्रशिक्षकों और युवाओं के सामूहिक प्रयास से संभव हुई है।

झाबुआ के युवाओं के प्रति बधाइयों का सिलसिला
झाबुआ जिले में इस सफलता पर गुड मॉर्निंग क्लब सहित स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और चयनित युवाओं को बधाई दी। महेंद्र शर्मा, डॉ. मोहब्बत किराड़, कमलेश शर्मा, रेमसिंह डामोर, कोमल बारिया, ठाकुर योगेंद्र, प्रफुल शर्मा, विनीता बारिया, रेशमा डामोर और अन्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व का पल है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।