आधार अपडेशन के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण,वसूले जा रहे अधिक दाम ।

आधार अपडेशन के लिए झाबुआ में लोग परेशान हो रहे हैं । झाबुआ जिले में आधार कार्ड बनाना किसी जंग से कम नहीं है । दिन निकलने के पहले ही ग्रामीण पहुंच जाते हैं, ये सिलसिला तीन-चार दिन तक चलता रहता है उसके बाजवूद आधार कार्ड नहीं बनते । झाबुआ जिले में कागजों पर आधार तो कई आधार सेंटर हैं लेकिन हकीकत मेे कम ही नजर आते हेैं ।

इसके अलावा अनाधिकृत रूप से भी कई जगहों पर लोगों से फार्म भरने और आधार सेंटर का पता बताने की रूपए वसूले जा रहे हैं , सुबह से आकर ग्रामीण कतारों में खड़े हो जाते हैं, लेकिन कई दिनों तक उनके आधार नहीं बनते हैं, कुछ सेंटर पर आधार बनाने और अपडेशन के लिए तय राशि से ज्यादा वसूले जा रहे हैं । कहीं 150 तो 200 रूपए ग्रामीणों से लिए जा रहे हैं ।

ये सभी बिना जिम्मेदारों की मिलीभगत के संभव नही है । मॉनिटरिंग और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति का खामियाजा भोले भाले ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है । झाबुआ जिले हर साल स्कूलों के खुलते ही आधार कार्ड के लिए लंबी कतारें देखने को मिलती है । बच्चों के स्कूल -छात्रावास के अलावा सरकारी योजनाओं के लिए आधार की जरूरत रहती है ।

कई बार आधार में जन्म तारीख और दूसरे जरूरी बदलाव के लिए आधार अपडेशन जरूरी हो जाता है । बस इसी जरूरत का जमकर फायदा उठाया जा रहा है । झाबुआ जिले में संचालित हो रहे अधिकतर आधार कार्ड सेंटर से यही शिकायत मिल रही है । ग्रामीणों रूपए वसूले जा रहे हैं, लेकिन ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही सरकारी महकमा इस ओर ध्यान दे रहा है ।

आधार अपडेशन के लिए वसूले जा रहे रूपए ।

कुछ लोगों ने बताया कि राजवाड़ा चौक से चारभुजा नाथ मंदिर तक आधार कार्ड के दलाल ज्यादा सक्रिय है । ये दलाल भोेले-भाले ग्रामीणों को आधार कार्ड सेंटर का रास्ता बताने के भी 100 रूपए वसूल रहे हैं । जब ग्रामीण आधार कार्ड बनाने पहुचते हैं तो दलाल सक्रिय हो जाते है । ग्रामीणों को एक पर्ची पर आधार सेंटर का नाम लिखकर देते है्ं, और 100 रूपए एैंठ लेते हैं ।

जब ग्रामीण आधार कार्ड सेंटर या सीसएसी सेंटर पर पहुंचते हैं तो वहां उनसे अलग से रूपए लिए जाते हैं । आधार दलालों,सेंटर और अधिकारियों की मिली भगत से झाबुआ जिले में गांव आने वाले भोले आदिवासियों का शोषण हो रहा है । जिम्मेदार केवल तमाशा देख रहे हैं ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।

आधार  अपडेशन के लिए इस तरह वसूले जा रहे ।