Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

आधार आईडी चालू करने के लिए मैनेजर मांगता है रूपए,करते हैं अभद्रता, कार्रवाई की मांग ।

झाबुआ जिले के विभिन्न सीएससी आधार सेंटर संचालकों ने सीएससी जिला प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं । संचालकों का कहना है कि उनसे आधार आईडी के लिए फार्म भरवा लिए जाते हैं, लेकिन आई डी को चालू नहीं किया जाता है । इसके बदले उनसे रूपयों की मांग की जाती है । इतना ही नहीं चालू आईडी को भी बीच में बंद करके उन्हें परेशान किया जाता है और रूपयों की मांग की जाती है ।

जिले के अलग अलग ब्लॉक से सीएससी आधार सेंटर संचालक लामबंद होकर अपनी शिकायत लेकर झाबुआ पहुंचे जहां उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा और मामले सख्त कार्रवाई की मांग की है । ज्ञापन में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजुकमार बम्बोरिया पर अभद्रता और रूपए मांगने के आरोप संचालकों ने लगाए हैं ।

झाबुआ जिले में आधार को लेकर लोगों का काफी इंतजार करना पड़ता है । इस वक्त स्कूलों में प्रवेश चल रहा है । साथ दूसरी योजनाओं और कामों के लिए लोगों को आधार की जरूरत होती है । नए आधार बनाने और इसमें सुधार करवाना झाबुआ जिले में किसी जंग से कम नहीं है । लोगों कई दिनों तक आधार सेवा केन्द्रों के चक्कर लगाने के बाद भी मायूस ही लौटते हैं ।

वहीं आधार के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है । मामले को लेकर झाबुआ पोस्ट लगातार प्रमुखता से आवाज उठाते आ रहा है । जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा जून में आधार के विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे । लेकिन इसके बावजूद आधार बनवाने और सुधार करवाने में लोगों को परेशानी आ रही है ।

आधार आईडी चालू करने के लिए मैनेजर मांगता है रूपए,करते हैं

सीएससी सेवा केन्द्रों के संचालकों ने लामबंद होकर सीएससी के डिस्ट्रिक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है । और उन पर गलत तरीक से रूपए वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं । संचालकों ने जिला पंचायत सीईओ को अपनी शिकायत को लेकर आवेदन भी सौंपा है । कार्रवाई की मांग की है ।

संचालकों का कहना है कि जिले में 88 सेंटर हैं, लेकिन काम 30 पर ही हो रहा है । कई सेंटर पर आधार आईडी शुरू नहीं होने से काम रूका हुआ पड़ा है, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है, जिससे आधार कार्ड बनाने और सुधार कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

आधार आईडी चालू करवाने के लिए मांग जाते हैं रूपए ।

WhatsApp Image 2024 07 04 at 15.31.10 7d05e8a8 edited

संचालकों का आरोप है कि उनकी आईडी चालू करने के लिए उनसे फार्म भरवाए जाते हैं, लेकिन कई मामलों में 6 महीनों बाद भी आई डी चालू नहीं हो पाई है । आई डी चालू करने के नाम पर उनसे 30-40 हजार रूपयों की मांग की जाती है ।

संचालकों ने आरोप लगाए कि ये रूपए जिला प्रबंधक अपने परिचितों के खाते में जमा करवाता है । इसको लेकर संचालकों ने आवेदन के साथ राशि ट्रांसफर करने स्क्रीन शॉट भी लगाए हैं । जिन खातों में राशि ट्रांसफर करवाई जाती है, उनकी भी जांच करने की मांग की गई है ।

झाबुआ पहुंचे सीएससी संचालकों ने बताया कि उनके साथ कई बार डिस्ट्रिक मैनेजर अभद्रता करते हैं । संचालकों ने अवैध वसूली पर कार्रवाई और बंद आई डी को चालू करने की मांग की है । ताकि आम लोगों को हो रही परेशानी को दूर करके मशीनों की संख्या बढ़ाकर आधार और अपडेशन के काम में तेजी लाई जा सके ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।