आधार शिविर लगाकर लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं कम करने की कवायद की जा रही है । झाबुआ पोस्ट की खबर एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है । आधार कार्ड को लेकर परेशान हो रहे ग्रामीणों और उनके साथ होने वाली वसूली को Jhabua post ने प्रमुखता से उठाया था । खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और आधार सेंटर पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं । हालांकि इस काम में देरी हो चुकी है लेकिन देर आए दुरस्त आए ।
आधार कार्ड को लेकर झाबुआ में ग्रामीण परेशान होते रहते हैं, सुबह 5 बजे से ही ग्रामीण आधार केन्द्रों पर कतार में पहुंच जाते हैं, लेकिन इतनी मशक्कत के बाद भी आधार नहीं बन पाता । वहीं आधार अपडेशन के लिए भी उन्हें इंतजार करना होता है । तो ग्रामीणों की इस जरूरत और मजबूरी का फायदा उठाते हुए दलाल भी सक्रिया हो जाते हैं, जो इनसे आधार कार्ड बनवाने और अपडेशन के लिए तय दरों से ज्यादा राशि वसूल करते हैं । इसी खबर का असर देखने को मिला है और कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं ।

आधार शिविर लगेंगे 22 जून से 26 जून तक ।
झाबुआ कलेक्टर ने ग्रामीण की परेशानी को देखते हुए आधार केन्द्रों को शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं । साथ आधार कार्ड और उसके अपडेशन के लिए तय राशि भी जा रही की है । इन तय दरों से कोई ज्यादा राशि वसूल करता है तो उसके लिए शिकायत नंबर भी जारी किया गया है । झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने जिले में संचालित सभी आधार पंजीयन केन्द्रों को 22 जून से 26 जून तक शिवर लगाने के निर्देश दिए हैं । शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा । इसके साथ निर्धारित शुल्क भी जारी किए गए हैं ।
डेमोग्राफिक अपडेशन 50 रूपये, डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक के साथ अपडेशन 100 रूपये , 05 वर्ष से 15 वर्ष तक बच्चो के लिए नि:शुल्क तथा ई-आधार कलर प्रिंट आउट 30 रूपये शुल्क निर्धारित हैं । आधार से संबन्धित किसी भी शिकायत हेतू जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नंबर– 07392 243319 पर संपर्क कर सकते हैं।
कहां-कहां आधार बनवाने और अपडेशन के लिए जा सकते हैं ।
झाबुआ जिले में अलग-अलग विकासखंडों में संचालित आधार केन्द्रों की सूची भी जारी की गई, जहां पर पहुंचकर आम लोग इस सुविधा का निर्धारित शुल्क का भुगतान करके आधार बनाने के साथ उसमें सुधार करवा सकते हैं
।
झाबुआ विकासखंड में 14 आधार केन्द्र संचालित है । सूची देखिए ।
1. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया,
2. बीएसएनएल ऑफिस झाबुआ,
3. एमपी जीबी राजगढ़ नाका झाबुआ,
4. सीएससी एएसके झाबुआ-शासकीय कन्या विद्यालय झाबुआ,
5. शासकीय आधार केंद्र झाबुआ
6. बैंक ऑफ बड़ोदा झाबुआ,
7. शासकीय स्कूल कल्याणपुरा,
8. पोस्ट ऑफिस झाबुआ,
9. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल भगोर,
10. हायर सेकंडरी स्कूल रोटला,
11. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खरडू बड़ी
12. हायर सेकंडरी स्कूल कालापीपल झाबुआ हैं।
13. आईसीडीएस झाबुआ में दो केंद्र,
विकासखंड मेघनगर अंतर्गत 9 आधार केंद्र संचालित हैं।
1- लोक सेवा केंद्र मेघनगर,
2- एमपीजीबी ब्रांच-झाबुआ रोड पुलिस स्टेशन के पास मेघनगर,
3- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेघनगर,
4- ट्राइबल आधार सेंटर-ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस मेघनगर,
5- सब पोस्ट ऑफिस मेघनगर,
6- डब्ल्यूसीडी महिला बाल विकास मेघनगर,
7- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल मांडली,
8- ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल मेघनगर
9- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल चेनपुरा है।
विकासखंड पेटलावद अंतर्गत 12 आधार केंद्र संचालित हैं।
1. बीएसएनएल ऑफिस माही कॉलोनी पेटलावद,
2. मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पेटलावद,
3. उप पोस्ट ऑफिस पेटलावद,
4. ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल बोलसा पेटलावद,
5. बामनिया- गवाली मोहल्ला बामनिया,
6. ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल बामनिया,
7. शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल-रतलाम रोड सारंगी,
8. ट्राइबल आधार सेवा केंद्र- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल करवड,
9. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल झाकनावदा,
10. एसबीआई बैंक के पास मैन रोड पेटलावद,
11. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल रायपुरिया,
12. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल जामली हैं।
विकासखंड रामा अंतर्गत 8 आधार केंद्र संचालित हैं।
1. प्रोजेक्ट ऑफिस महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना पिपलोदा,
2. इंदौर- अहमदाबाद रोड रामा कालीदेवी में 2,
3. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खेडा,
4. बालक हायर सेकंड्री स्कूल पारा,
5. ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल रजला,
6. शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंड्री स्कूल रामा झाबुआ
7. बीईओ ऑफिस रामा है।
विकासखंड राणापुर अंतर्गत 4 आधार केंद्र संचालित हैं।
1. सब पोस्ट ऑफिस राणापुर में 2,
2. ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल कन्जावानी
3. 237 एमजी रोड एसबीआई बैंक रानापुर के सामने हैं।
विकासखंड थांदला अंतर्गत 11 आधार केंद्र संचालित हैं।
1. लोक सेवा केंद्र थांदला,
2. एसबीआई एडीबी थांदला कुशलगढ़ रोड,
3. शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल थांदला,
4. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल परवलिया,
5. पोस्ट ऑफिस थांदला,
6. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल कुकड़ीपाडा,
7. एमजी रोड केनरा बैंक थांदला,
8. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खवासा थांदला,
9. शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल चापानेर थांदला
10.शासकीय प्राइमरी बालक हायर सेकंड्री स्कूल खवासा थांदला है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।