ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के मकसद से आयुष्मान आरोग्यम् मंदिर बनाए गए । लेकिन अधिकर केन्द्रों पर कर्मचारी नदारद रहते हैं । झाबुआ सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो अलग-अलग केन्द्रों से कर्मचारी नदारद मिले । इस लापरवाही पर सीएमएचओ बघेल ने सख्त कार्रवाई करते हुए गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिन का वेतन काटने को कहा ।
आरोग्यम् मंदिर नहीं खुलते समय से,
सीएमएचओ डॉ. बघेल के औचक निरीक्षण के दौरान सीएचओ शेरेन डामोर आयुष्मान आरोग्य मंदिर झायडा, सीएचओ हेमा पारगी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेडावा, सीएचओ महिमा मसीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढेबर, सीएचओ दिनेश चंद्र चौबीसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर डूंगरीपाडा, सीएचओ अभिलाषा भूरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरिनगर, सीएचओ ममता डामोर आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोरझरी एवं सीएचओ एतरी मेडा आयुष्मान आरोग्य मंदिर रोजिया बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गए, इनका 07 दिवस का वेतन कटोत्रा करते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.आर.खन्ना तथा जिला सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा मौजूद रहे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।