झाबुआ जिले के करवड़ में आवारा सांड लोगों को घायल कर रहा है । करवड़ में पिछले कई दिनों से आवारा सांड घूम रहा है । जो आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहा है । खास कर बुजुर्ग लोगों को घायल कर रहा है ।
पिछले दिनों बुजुर्ग महिला को आवारा सांड ने घायल कर दिया है , आवारा मवेशियों को लगातार घायल करने की घटनाओं को लेकर नगरवासियों में भय का वातावरण है । स्कूल के बच्चे आवारा सांड से डर रहे हैं और स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं ।
आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग हो रहे घायल ।
कुछ दिन पहले जैन समाज की महिला को घायल किया , फिलहाल उनका उपचार चल रहा है । इसके बाद गांव के ही नाना भाई पंवार को सांड ने घायल किया । इसके बाद बुजुर्ग महिला देवकन्या शर्मा को अपना निशाना बनाया । ऐसी तरह की घटना के शिकार गांव के शांतिलाल डेरिया हो गए, सांड ने उन्हें घायल कर दिया, जिनका उपचार गुजरात के दाहोद में चल रहा है ।
आवार मवेशी के हमले की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामवासी परेशान है । गांव के लोगों की मांग है कि आवारा मवेशी को पकड़कर गौशाला में या कहीं और पहुंचाया जाना चाहिए । ग्राम पंचायत इस और ध्यान नहीं दे रही है । ये अनदेखी किसी दिन बड़े हादसे की वजह बन सकती है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।
