एक पेड़ मां के नाम छात्रों ने अपने माता-पिता को वितरित किए पौधे ।

Jhabua: झाबुआ की शैक्षणिक संस्था केशवल इंटरनेशनल स्कूल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत संस्था के छात्रों ने विकसित पौधे अपने-मात पिता को भेंट किए । पौधा वितरण का कार्यक्रम में पीटीएम के दिन आयोजित किया गया । विद्यार्थियों की ओर से माता-पिता को पौधे भेंट करने के पीछे मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है । अब तक स्कूल में विभिन्न प्रकार के 4 हजार से ज्यादा पौधे विकसित किए जा चुके हैं । ये पौधे स्कूल में ही आत्म निर्भर अभियान के तहत विकसित किए गए ।

एक पेड़ मां के नाम के साथ ईको फ्रेंडली गणेश ।

एक पेड़ मां के नाम

संस्था में विकसित किए गए पौधों में सीताफल, आम, औषधीय पौधे तुलसी , नीम, और फूलों वाले पौधे जैसे चम्पा और कनेर शामिल हैं। विद्यालय ने माता-पिता से अनुरोध किया कि वे इन पौधों को अपने घरों में लगाएं और इस प्रकार पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।

इसके अतिरिक्त, स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण और ईको-फ्रेंडली उत्पादों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए गणेश चतुर्थी के लिए 1000 ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियों का निर्माण कराया है। ये मूर्तियां विद्यार्थीयों द्वारा पेपर मेशी से तैयार की गई है। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि छात्रों को भी इस दिशा में प्रेरित करना है।बच्चों के द्वारा जो गणेश प्रतिमा बनाई जा रही है , इन प्रतिमाओं को आस पास की ग्रामीण बस्तियों , आंगनवाड़ी , विद्यालय और छात्रावासों में स्थापित की जाएगी , जिससे बच्चे अपनी दिनचर्या का प्रारंभ ईश्वर आराधना से कर सके ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।