एबीवीपी के जिला संयोजक बने निलेश गणावा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत अभ्यास वर्ग अलीराजपुर में संपन्न हुआ । इसमें कई प्रकार की नवीन जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव को मनोनीत किया गया है । वहीं दर्शन कहार को विभाग संयोजक बनाया गया है ।


एबीवीपी के तीसरी बार जिला संयोजक बने निलेश गणावा ।

एबीवीपी के तीसरी बार जिला संयोजक बने निलेश गणावा ।

झाबुआ जिला संयोजक के पद पर निलेश गणावा तीसरी बार मनोनीत किया गया है । जिला संयोजक बने जिला संयोजक निलेश गणावा विद्यार्थी परिषद के संपर्क में 2019 में पीजी कॉलेज झाबुआ आए और लगातार विद्यार्थी परिषद का कार्य करते रहे और विद्यार्थी परिषद में पीजी कॉलेज प्रमुख, झाबुआ भाग संयोजक , प्रदेश कार्य कार्यकारिणी सदस्य , जिला सह संयोजक, आदि दायित्वों का निर्वहन किया ।

विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 13 जून से 16 तक अलीराजपुर जिले में आयोजित हुआ । जिसमें निलेश गणावा को तीसरी बार जिला संयोजक बनाया गया है । निलेश गणावा की प्राथमिक शिक्षा झाराडाबर , हायर सेकेंडरी स्कूल रंभा पुर में पढ़ाई की और बाद में पीजी कॉलेज झाबुआ में दाखिला लिया और विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए और विद्यार्थियों की आवाज बने । गणावा 2019 से विद्यार्थियों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।