कटनी जिले के बरही नगर स्थित खितौली में एमपीईबी (मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) कार्यालय के जेई और एक अन्य प्राइवेट कर्मी को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
लोकायुक्त टीम की उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि यह कार्रवाई आवेदक बलराम दास पटेल और नवनीत बरही की शिकायत पर की गई। बलराम दास पटेल एमपीईबी कटनी में बी क्लास ठेकेदार हैं और ग्राम लोहरवाड़ा के उपभोक्ता राजेश पटेल की राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार करवाना चाहते थे।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी का मामला
आरोपी डीई (डिवीजनल इंजीनियर) राजीव चतुर्वेदी ने इस कार्य के लिए 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद जब आवेदक एमपीईबी के एई (असिस्टेंट इंजीनियर) चंचल गुप्ता से मिले, तो उन्होंने इस काम के लिए 40 हजार रुपए की मांग की। आज जब आवेदक ने 25 हजार की राशि आरोपी चंचल गुप्ता को दी, तो वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त की टीम द्वारा इस कार्रवाई में रवि कुमार बर्मन को भी शामिल पाया गया, जो इस अवैध लेन-देन में सहायता कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में लोकायुक्त ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी