Jhabua Post - हेडर

करवड़ बस स्टैंड पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल छात्र का पैर जख्मी!

झाबुआ । करवड़ बस स्टैंड पर अभी-अभी एक दर्दनाक हादसा हुआ। विनायक एकेडमी स्कूल के छात्र को डीजे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर बुरी तरह से टूट गया। गंभीर हालत में छात्र को एंबुलेंस से रतलाम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल छात्र का नाम लोकेश राहुल भाबर है, बड़ी देहण्डी का रहने वाला बताया जा रहा है!

शराब के नशे में था डीजे ड्राइवर
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, डीजे वाहन का ड्राइवर नशे में था। गाड़ी के अंदर शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र सड़क किनारे से स्कूल की सामग्री लेने जा रहा था, तभी बेकाबू डीजे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

img 20250214 wa00037976838321879750846

ग्रामीणों ने की ड्राइवर की पिटाई, पुलिस ने लिया हिरासत में
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर चौकी भेज दिया।

झाबुआ जिले के करवड़ में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डीजे वाहन ने स्कूल जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा करवड़  बस स्टैंड के पास हुआ, जहां विनायक एकेडमी स्कूल का छात्र सड़क पार कर रहा था।

अतिक्रमण बना हादसों की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि करवड़ बस स्टैंड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़क संकरी हो गई है और हादसे बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।