झाबुआ जिले की कालीदेवी थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक ट्रक से 20 लाख रूपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी है।
कालीदेवी थााना टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में आने वाले हत्यादेली घाटी तिराहा पर चैकिंग के दौरान ट्रक क्रं. MP-13-ZD-1654 में बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। जिसमें 548 अवैध शराब पकड़ी है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख 59 हजार 200 रूपए बताई जा रही है। पकडी गई शराब में 540 पेटी माउंट 6000 बीयर और 08 पेटी क्वार्टर शामिल है। पुलिस ने शराब और ट्रक को जप्त प्रकरण दर्ज किया है।
कार्रवाई को अंजाम देने में कालीदेवी थाना प्रभारी निरी. दिनेश शर्मा, उनि नरेश निनामा, सउनि योगेश शुक्ला, आर. 112 राजेन्द्र, आर. 213 सवेसिंह, आर. 641 अंकित, आर. 110 अमित का सराहनीय योगदान रहा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी