किसान से कपिल धारा कूप के नाम पर लिए रूपए, आज तक नहीं मिला लाभ ।

झाबुआ में जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में किसान ने सचिव पर रिश्वत लेकर भी योजना का लाभ नहीं दिलाने का आरोप लगाया है । मामला पेटलावद जनपद के सोयला गांव का है । किसान ने जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है ।

मामला पेटलावद जनपद की कुडवास पंचायत के सोयला गांव का है । किसान मोगजी गरवाल ने शिकायती आवेदन में कहा कि शासन की योजना कपिल धारा कूप योजना के नाम पर पंचायत के पूर्व सचिव उनसे 5 हजार रुपए की राशि ली । सचिव फिलहाल मेघनगर जनपद की किसी पंचायत में पदस्थ है । लेकिन अब तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला । अब सचिव को जब रूपए के लिए किसान फोन लगाता है, और धमकी देता है कि तुससे जो बने कर लो । किसान ने जसुनवाई में आवदेन देकर अपने रूपए वापस दिलवाने और सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

किसान पहुंचे जनसुनवाई में ।

कपिल धारा योजना को लेकर लगातार शिकायत मिलती रही हैं कि सरपंच और सचिव ने मिलकर इस योजना में जमकर पलीता लगाया है । राणापुर जपनपद के ढोल्यावाड़ पंचायत का इसी तरह का मामला सामने आाया था, जिसमें काम पूरा हुआ भी नहीं और सरपंच ने राशि निकली । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की थी ।

किसान से कपिल धारा कूप के नाम पर लिए रूपए, आज तक नहीं मिला लाभ ।

इस मामले में शिकायत के बाद जांच दल गठित हुआ था, और राशि रिकवरी के आदेश भी जारी हुए थे, लेकिन फिर बात आई-गई हो गई । ताजा मामले में अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं , ये भी देखना होगा । आम तौर पर सरकारी सिस्टम में बांस ऊपर से लेकर नीचे तक पोला होता है, ऐसे में आल-अधिकारी मातहतों की लापरवाही पर एक्शन ले ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं ।

फिर भी फरियादी जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचा है, उसी उम्मीद है कि जनसुनवाई में कि गई शिकायत कुछ नतीजा निकलेगा और उसे न्याय मिलेगा ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।