भारत पेट्रोलियम एवं जनजातीय मामलों के विभाग के सहयोग से टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन ने एक मिशन के अंतर्गत छः माह पूर्व झाबुआ के 7 सरकारी स्कूलों में एनीमिया और कुपोषण से निपटने पर परियोजना की शुरुवात की थी। इस परियोजना के द्वारा करीब 3807 छात्र छात्राओं की दो बार रक्त परीक्षण, तीन बार प्राथमिक स्वास्थ जांच के अलावा प्रतिदिन अनूठे तरीकों से उन्हें उचित पौष्टिक भोजन करने, अपनी स्वच्छता का ध्यान रखने और जीवन को सही तरीके से जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कुपोषण और एनिमिया से लड़ाई के लिए जागरूकता अभियान ।
इन तरीकों में प्रमुख रूप से स्कूलों के दीवारों को स्वास्थ एवं स्वच्छता से संबंधित संदेशों से चित्रित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों एवं स्कूलों में नुक्कड़ नाटक / भूमिका नाटक कराया गया। साथ ही टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन में कार्यरत हाइजीन एजुकेटर्स के सहयोग से प्रतिदिन किशोर और किशोरियों को स्वास्थ एवं स्वच्छता से संबंधित विषयों पर पोस्टर, प्रदर्शन, अतिथि व्याख्यान और प्रतियगितायों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

6 माह की कोशिशों के बाद छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य में सुखद वृद्धि पाई गई, जिसका उल्लेख द्वितीय चरण के रक्त परीक्षण से प्रत्यक्ष हुआ है। विद्यार्थियों के जीवन शैली में भी सुधार देखने को मिला है।
इस अवसर पर जनजातीय मामलों के विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन एवम् भारत पेट्रोलियम के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और स्वास्थय एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सतत विकास लाने के लिए झबुआ में इस कार्यक्रम की निरंतरता की आशा की है।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा त्रिवेदी जी ने टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनके विद्यालय की बालिकाओं में स्वास्थ और साफ सफाई के प्रति जागरूकता आई है, छात्राएं संतुलित एवम् पौष्टिक भोजन का सेवन करती हैं, जिसके फलस्वरूप उनकी उपस्थिति में भी वृद्धि हुई है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।