कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि कोरोना की त्रासदी ने हम सभी को पड़ों का महत्व समझाया । पेड़े निस्वार्थ रूप से में जीवनदायनी ऑक्सीनज देते हैं , पर्यावरण के नुकसान के चलते कोरोना जैसी महामारी को हमने देखा । पर्यवारण के नुकसान के चलते ही ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्या हम सबके सामने हैं । ऐसे में जरूरी है कि हम पर्यावरण को बचाने में हम सब अपनी भूमिका निभाएं , ज्यादा से ज्यादा पौैधे लगाएं, ना केवल पौधे लगाए बल्कि उनके पेड़ बनने तक उनकी देखभाल भी करेंगे ।
मंत्री निर्मला भूरिया पेटलावद के गुरूकुल एकेडमी में हरिलायी अमावस्या के मौके पर पर आोयजित ग्रीन डे कार्यक्रम में शामिल हुई थी । कार्यक्रम में आए अथितियों का स्वागत पौधा देकर किया गया । संस्था की और से संचालक आकाश चौहान और हर्षिता चौहान ने स्वागत किया । ग्रीन डे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी । बच्चों ने नाटक और नृत्य के जरिये पेड़ और पर्यावरण की उपयोगिता सभी के सामने रखी । प्राइमरी कक्षा के बच्चे हरे रंग के परिधानों में अत्यंत मनमोहक लग रहे थे । स्कूल प्रांगण में चारों तरफ हरियाली बिखर रहे थे ।

कोरोना की त्रासदी ने समझाया पर्यावरण का महत्व ।
Petlawad कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंची कैबिनेट मंत्री Nirmala Bhuria ने बच्चों को पर्यवारण का महत्व समझाते हुए कहा कि हम सबको मिल कर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, जिससे हमारा और हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य अच्छा हो , उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण कई शहरों का तापमान 50 डिग्री तक हो गया जिससे आने वाले समय में हम पेड़ लगाकर कम कर सकते हैं, ।
पेड़ एक मात्र ऐसा साधन है जो बिना स्वार्थ के ऑक्सीजन देता है । उन्होंने कहा कि हम पेड़ो को नही लगाएंगे तो हमे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी और हमारा जीवन बहुत छोटा रह जाएगा । मंत्री भूरिया ने पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने का वचन बच्चों से दिलवाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया थी, विशेष अतिथि के रूप में नगरपरिषद पेटलावद की अध्यक्ष ललिता गामड़, नगर परिषद पेटलावद की उपाध्यक्ष किरण कहार और नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य अतुल मेहता ने दिया । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी शिक्षकों एवं व्यवस्थापकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।