झाबुआ एसपी अगम जैन ने बुधवार को समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, ऑफिस एवं कंट्रोल रूम के बल की क्राइम मीटिंग ली। एसपी जैन ने लंबित अपराध, शिकायतों आदि की समीक्षा की, विशेष कर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में सही और त्वरित निराकरण करने के निर्देशित किया।
एसपी ने जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार सही रखने एवं पुलिस जनता संबंध बेहतर बनाकर रखने के संबंध में निर्देशित किया गया। एसपी ने बैठक में आदतन अपराधियों, बदमाशों पर कठोर कार्यवाही करने और यातायात के नियमों का पालन करवारकर वाहन दुर्घटना में कमी लाना के निर्देश दिए।

क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को डीजे, चाइन डोर पर कार्रवाई के निर्देश ।
एसपी जैन ने लाउडस्पीकर, डीजे पर ,पतंग चाइना डोर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थानों के पुनर्सीमांकन संबंधी जनता से राय लेना आदि बिंदुओं पर निर्देशित किया गया।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।