पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की करवड़ गंगाखेड़ी पंचायत में कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक निर्मला भूरिया ने गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए विधायक निधि से पानी के टैंकर वितरित किए। इन टैंकरों का इस्तेमाल पंचायत क्षेत्र की फलियों तक पानी पहुंचाने के लिए किया जाएगा, जिससे गांवों में पानी की समस्या कम होगी।

टैंकर वितरण से ग्रामीण खुश
टैंकर वितरण कार्यक्रम में गंगाखेड़ी पंचायत के सरपंच जितेंद्र, उप सरपंच शैलेंद्र सिंह राठौर, प्रकाश डांगी, गोवर्धनलाल पाटीदार, गोपाल मुनिया, दिलीप मालवीय और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मंत्री निर्मला भूरिया का आभार जताया और कहा कि इन टैंकरों से होली, भगोरिया और अन्य आयोजनों में भी पानी की जरूरत पूरी होगी।

सार्वजनिक सेवा में मददगार होंगे टैंकर
गंगाखेड़ी पंचायत के सरपंच और उप सरपंचों ने बताया कि ये टैंकर छोटे-बड़े कार्यक्रमों और गांव की जरूरतों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे। इस पहल से गर्मी के दिनों में पानी की परेशानी काफी हद तक दूर होगी।
कार्यक्रम में सुरेश पाटीदार, निलेश पाटीदार सहित आसपास के कई ग्रामीण मौजूद रहे।