चिट फंड धोखाधड़ी मामले में 8 साल बाद दो आरोपी गिरफ्तार ।

चिट फंड धोखाधड़ी

पेटलावद पुलिस को बड़ी सफलता, 08 साल से फरार चल रही दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ, मध्य प्रदेश: पेटलावद पुलिस ने आठ साल से फरार चल रही दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन दोनों आरोपी, दुर्गा पति पुनमचंद पाटीदार और पूजा पिता पुनमचंद पाटीदार लोगों के साथ चिट फंड के जरिये लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला 2016 में दर्ज हुआ था । इन दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

मामला: भोली-भाली जनता के साथ चिट फंड धोखाधड़ी

साल 2016 में थाना पेटलावद में दर्ज अपराध क्रमांक 82/2016 के अंतर्गत इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 और म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। आरोप था कि प्रज्ञा डेयरी एंड एग्रो लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी चलाकर इन लोगों ने जनता को छह वर्षों में धनराशि दुगुनी करने का लालच देकर 22,22,550 रुपये की धोखाधड़ी की थी। माननीय न्यायालय से इन दोनों महिलाओं के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।

पुलिस की कार्यवाही और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल झाबुआ के आदेश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों फरार महिलाओं को सुतरेटी, थाना थान्दला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस सराहनीय कार्य में थाना पेटलावद और थान्दला पुलिस टीम के कई अधिकारी और जवान शामिल रहे, जिनमें निरीक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन चौहान, प्रधान आरक्षक सीताराम, आरक्षक सुरेश ताड़, महिला आरक्षक ज्योति और कलम, आरक्षक शिवभानु, राहुल जमरा, और अनिल परमार का अहम योगदान रहा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी