Jhabua Post - हेडर

चोरी करने पहुंचा बदमाश, सबसे पहले किया ये काम, CCTV में कैद हुआ!

चोरी करने पहुंचा बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गया । सीसीटीवी में बदमाश की अलग ही हरकत कैद हो गई । झाबुआ में किराना दुकानमें चोरी की कोशिश करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हो गया। । मामला झाबुआ जिला अस्पताल के बाहर अशोक एजेंसी किराना  दुकान का है।

जहां बुधवार को रात 8 से 8:30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़ने की कोशिश की। बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ घुमा दिया।  दुकान का एक ताला तोड़ दिया, लेकिन दूसरा ताला नहीं तोड़ पाया। सुबह जब दुकान पर मलिक ओम सावलानी पहुंचे तो उन्होंने  ताला टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

चोरी करने पहुंचा बदमाश , सीसीटीवी पलटा ।

चोरी करने पहुंचा बदमाश, CCTV में कैद हुआ!

फुटेज में बदमाश नशे की हालात में दिखाई दे रहा है। कई बार झाबुआ में नशेड़ी नशे के लिए चोरियों को अंजाम देते हैं। ताकि सामान बेचकर नशे के लिए रूपयों की जुगाड़ की जा सके।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।