चौथे चरण का मतदान 13 मई को, 18 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया ।

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं । झाबुआ रतलाम समेत मध्यप्रदेश की सीटों पर मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है । चौथे चरण के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी । 18 अप्रैल को निर्वाचन का नोटिफिकेशन जारी होगा । और इसके साथ ही नामाकंन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी ।

रतलाम लोकसभा सीट में तीन जिलों की 8 विधानसभा सीट शामिल है । संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी झाबुआ डीएम हैं, तो नामांकन प्रक्रिया भी झाबुआ में ही पूरी होगी । लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार 18 से 25 अप्रैल तक अपना नामांकन पर्चा जमा कर सकते हैं ।

चौथे चरण का मतदान

झाबुआ में होना है चौथे चरण का मतदान ।

26 अप्रैल को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच होगी । 29 अप्रैल को नाम वापसी की आखिर दिन है । इसके बाद बचे योग्य उम्मीदवार के लिए मतदान प्रक्रिया होगी । झाबुआ- रतलाम लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है । मतदान के परिणाम 4 जून को घोषित होंगें ।

झाबुआ रतलाम सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2084882 है । जिसमें से पूरूष मतदाताओं की संख्या 1035456 हैं । महिला मतदाताओं की संख्या 1049387 है , अन्य मतदाओं की संख्या 39 है । संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से ज्यादा है । महिला मतदाओं की संख्या पूरुषों से 13931 ज्यादा है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी