जिला अस्पताल में एक्स रे मशीन बंद, अव्यवस्था पर भड़के विधायक विक्रांत!

जिला अस्पताल झाबुआ में विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने मंगलवार को  औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए । विधायक के औचक निरीक्षण में कई खामियों उजागर हुई है । जिसको लेकर झाबुआ विधायक ने नाराजगी जताई है । ।    जब डाॅ विक्रांत भूरिया ने जिला अस्तपताल पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान एक्स-रे मशीन और बायोकेमिस्ट लेब बंद मिली।  जिससे आम लोगों सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे परेशान हो रहे ।

जिला अस्पताल के अलग-अलग वार्डो का किया निरीक्षण ।

निरीक्षण के दौरान विधायक भूरिया ने  अलग वार्डों जाकर जायजा लिया और मरीजों के साथ चर्चा की। मरीजों से चर्चा की। डायलोसिस वार्ड, फिजियोथेरैपी वार्ड का निरीक्षण करते हुए  भोजन की व्यवस्था के सबंध में चर्चा की ।  विधायक ने भोजन, नाश्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान एवं साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान रखने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय की एवं मरीजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान विधायक भूरिया ने भवन से पानी रिसने और भवन के छज्जे टूटे पाये जाने पर नाराजगी जताई तथा मरम्मत के निर्देश दिये गये।

जिला अस्पताल में एक्स रे मशीन बंद, अव्यवस्था पर भड़के विधायक विक्रांत!


निरीक्षण के दौरान डाॅ सावन चौहान, योगेश अजनार, डाॅ चोपड़ा,  कांग्रेस नरवेश अमलियार एनएसयुआई अध्यक्ष, हेमेन्द्र बबलू कटारा पूर्व पार्षद, रोहित हटिला पप्पू,गुफरान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।