Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

जिला सहकारी बैंक के बचत पखवाड़ा का समापन: ग्राहक मिलन समारोह आयोजित

जिला सहकारी बैंक की शहर शाखा द्वारा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स कार्यालय, थांदला गेट, झाबुआ पर 15 जनवरी 2025 को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बैंक द्वारा 1 से 15 जनवरी तक मनाए गए बचत पखवाड़ा के समापन के तहत आयोजित किया गया।

शाखा प्रबंधक मनीष वैरागी ने बताया कि समारोह का उद्देश्य ग्राहकों को सहकारिता से जोड़ना, महिला एवं युवाओं में बचत की आदत विकसित करना, और बैंक की सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना था।


जिला सहकारी बैंक का ग्राहम मिलन समारोह

जिला सहकारी बैंक ग्राहक मिलन समारोह
  1. सम्मान समारोह:
    शाखा के सर्वाधिक अमानतदार ग्राहकों को शाल, श्रीफल, पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
  2. ग्राहकों से संवाद:
    • ग्राहकों को नई बचत योजनाओं (एफडीआर, आरडी) और आभूषण तारण ऋण के लाभ बताए गए।
    • वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों को बैंक की विशेष सेवाओं पर चर्चा की गई।
  3. विशिष्ट अतिथि:
    • सीसीबी के मुख्य लेखापाल महेंद्रसिंह जमरा
    • सेवानिवृत्त इतिहासकार डॉ. के.के. त्रिवेदी
    • पेंशन एसोसिएशन के संरक्षक विघाराम शर्मा
    • अध्यक्ष डॉ. अरविंद व्यास
    • डॉ. लोकेन्द्र सिंह राठौर

बचत पखवाड़ा का उद्देश्य

बचत पखवाड़ा का लक्ष्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सहकारिता की पहुंच बढ़ाना और समाज के हर वर्ग को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है।

शाखा प्रबंधक मनीष वैरागी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषीला डामोर ने किया और अशोक जैन, पुरूषोत्तम ताम्रकर, पीडी रायपुरिया, राजेंद्र प्रसाद जोशी, और ललित त्रिवेदी ने अपने विचार साझा किए।
बैंक स्टाफ, जैसे ज्योति शर्मा, भेरूद्वास वैरागी, और अपसिंह अजनार का विशेष योगदान रहा।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।