विधानसभा चुनाव 2023 की हार के बाद कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है । विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस पक्ष में माहौल भी दिख रहा था, लेकिन टिकट वितरण और उसके बाद कांग्रेस की रणनीति कमजोर पड़ गई,वहीं पीएम मोदी और अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी का आक्रामक प्रचार बाजी मार ले गया और प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन गई ।
विधानस चुनाव के बाद कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बदलाव किया गया । और जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है । जीतू पटवारी अध्यक्ष बनने के बाद पटवारी लगातार प्रदेश भर में दौरे कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें और चर्चा कर रहे हैं ।

जीतू पटवारी रतलाम जिले के सैलाना पहुंचे थे ।
गुरूवार को जीतू पटवारी रतलाम जिले के सैलाना में पहुंचे थे,जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में सरकार नहीं बनेगी वे घर नहीं जाएंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें अध्यक्ष बने 65 दिन हो गए हैं, लेकिन इस बीच में वो केवल 2 बार घर गए हैं । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये कहना जल्दबाजी होगी लेकिन फिर चिंता मत करो अगली सरकार कांग्रेस की ही आएगी । उन्होंने इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमर कसने को कहा है ।
जीतू पटवारी रतलाम जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे । उन्होंने कार्यकर्तोओं से कहा कि रतलाम सैलाना में 50 हजार से ज्यादा लोग राहुल गांधी का स्वागत करना चाहिए । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है ।
राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी, उसके बाद ये विभिन्न जिलों से होती हुई, धार जिले के बदनावर और 6 मार्च को सैलाना पहुंचेगी जहां राहुल गांधी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे । रतलाम जिले में आयोजित बैठक में झाबुआ जिले से भी नेता शिरकत करने पहुंचे थे । पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जेवियर मेड़ा, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य विजय भाबर समेत स्थानीय नेता शामिल हुए ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी