Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

जैन मंदिर  से चोरी का पता नहीं लगा पाई पुलिस, आक्रोशित जैन समाज पहुंचा एसपी के पास!

झाबुआ/पिटोल। झाबुआ जिले के पिटोल में स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर सकल जैन समाज में भारी आक्रोश है। 11 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दो दरवाजे तोड़कर नागेश्वर पार्श्वनाथ की 27 इंच की पाषाण प्रतिमा, दो पीतल की मूर्तियाँ, भगवान के आभूषण, पूजन सामग्री, बर्तन और दो दान पेटियाँ चुरा लीं। घटना की रिपोर्ट पिटोल पुलिस चौकी पर दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है।

screenshot 20250415 114426 gallery4550532713650199347

इस मामले को लेकर मंगलवार को सकल जैन समाज ने पिटोल के राजवाड़ा चौक से बाइक रैली निकालकर झाबुआ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाज ने मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही वर्ष 2023 में इसी मंदिर से हुई दान पेटी चोरी की घटना का अब तक खुलासा न होने पर भी नाराजगी जाहिर की।

screenshot 20250415 114504 gallery1124055646025718522

जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य और एडवोकेट रमेश जोशी ने आशंका जताई है कि चोरी हुई पाषाण प्रतिमा का संबंध अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करी से हो सकता है, क्योंकि ऐसी मूर्तियाँ विदेशों में करोड़ों में बिकती हैं। उन्होंने पुलिस से इस दिशा में भी जांच की मांग की।

screenshot 20250415 114348 gallery1652755458687699131

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में 6 से 7 संदिग्ध व्यक्ति स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई में कोई    तेजी  नहीं है।

इस दौरान जैन समाज ने नीमच जिले के सिंगोली में जैन संतों के साथ हुई मारपीट की घटना की भी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस विरोध रैली और ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।