झाबुआ । नीमच में आयोजित मालवा प्रांत के 57वें अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अधिवेशन में झाबुआ जिले के अजय भूरिया को जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
प्रांत कार्यकारिणी की नई नियुक्तियां
प्रांत कार्यकारिणी में अजय भूरिया के साथ अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। इनमें संजय परमार, सुनील डामोर और कु. करिश्मा चौहान को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। कु. भूमिका पंवार को विभाग छात्रा प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अधिवेशन में उपस्थित प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर अभाविप मालवा प्रांत के अध्यक्ष प्रा. मदनसिंह वसुनिया, प्रांत मंत्री दर्शन कहार, विभाग संगठन मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव और प्रांत के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अधिवेशन में समस्त प्रांत की छात्र शक्ति और प्राध्यापक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
अजय भूरिया का परिचय

अजय भूरिया झाबुआ जिले के एक छोटे से गांव कोकावाद (कालीदेवी) से आते हैं। अपनी कड़ी मेहनत और संगठनात्मक क्षमता के दम पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को हासिल किया।
अजय भूरिया की नियुक्ति झाबुआ जिले के छात्रों के लिए नई उम्मीद और संगठन के प्रति विश्वास को दर्शाती है। यह बदलाव अभाविप की युवा शक्ति को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।