उद्घाटन समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
झाबुआ जिले के शासकीय कन्या हाई स्कूल बुनियादी में 26 और 27 दिसंबर को विद्यालय के प्रथम स्नेह सम्मेलन “अभ्युदय” का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन 26 दिसंबर को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा, विशेष अतिथि सहायक संचालक श्री रविंद्र सिंह सिसोदिया और कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी श्री रूप सिंह बामनिया उपस्थित रहे।
अतिथियों का पारंपरिक भीली नृत्य से स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी डिंपल चौहान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि कक्षा छठी की छात्रा कुमारी गायत्री ने स्वागत नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री विनीत तिवारी ने स्वागत भाषण दिया और “अभ्युदय” आयोजन का उद्देश्य बताया। उन्होंने इसे छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच बताया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बामनिया ने स्नेह सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए “सुनहरा अवसर” कहा।
झाबुआ बुनियादी स्कूल में पहला स्नेह सम्मेलन ।

विशेष अतिथि श्री सिसोदिया ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए इसे एक भावनात्मक अनुभव बताया। मुख्य अतिथि श्रीमती मेहरा ने कहा कि स्नेह सम्मेलन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका देता है। उन्होंने छात्राओं को परीक्षाओं में कड़ी मेहनत कर बेहतर परिणाम हासिल करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा तैयार प्रदर्शनी और हस्तशिल्प का उद्घाटन भी किया गया। अतिथियों ने बालिकाओं द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट्स की प्रशंसा की। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्री शांतिलाल बारिया ने किया। आयोजन में विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं।