झाबुआ जिले के भील कोटड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । शुक्रवार को जिले में अलग-्अलग जगहों बारिश होने की खबर है । बारिश के साथ बिजली भी गिरने की भी सूचना है ।
पेटलावद जनपद के भीलकोटड़ा गांव में मवेशी चराने गए सेवाराम दल्ला मेड़ा पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है । जिससे उसकी मौत हो गई है । मौसम लगातार करवटें बदल रहा है , दिन में उमस और तेज धूप महसूस की जा रही है । लेकिन शाम होते-होते बादल उमड़-घुमड़ के आते हैं बारिश देखने को मिलती है ।
झाबुआ में 1100 मि.मी. से ज्यादा बारिश अब तक दर्ज ।
झाबुआ जिले में अब तक की बारिश की बात करें तो जिले में जून माह से अब तक 1107 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है ।जो झाबुआ जिले में होने वाली औसत बारिश से अधिक है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी