झाबुआ: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

झाबुआ जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर नेहा मीना और संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त मुकेश नेमा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इस बार 6 लाख 24 हजार 480 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई।

21 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम भाण्डाखेड़ा, तहसील रानापुर में एक मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर के अंदर, छत पर और पीछे रखी सूखी घास में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई थी। इस दौरान 112 पेटी माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर, 21 पेटी बैगपाइपर व्हिस्की और 16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई। कुल मात्रा 1663.68 बल्क लीटर पाई गई।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें पहला आरोपी दिला पिता हरजी सिंगाड़, निवासी भाण्डाखेड़ा और दूसरा आरोपी गोरचंद पिता कालू भूरिया, निवासी पांचवड़ा, तहसील गरबाड़ा, जिला दाहोद (गुजरात) शामिल है। इनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 और संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आबकारी विभाग ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।