झाबुआ: झाबुआ जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत सीएचओ, एएनएम, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और आशा कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। जिले में इस कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तर, विकास खंड स्तर और सेक्टर स्तर पर नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
झाबुआ सीएमएचओ क्षेत्र में कर रहे भ्रमण
सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल ने इस योजना की प्रगति को लेकर गडवाडा, उमरी कल्याणपुरा, बोचका, ढोचका, रोटला, माछलिया, रामा, काकनवानी, थांदला और सीएचसी मेघनगर जैसे क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
एनक्यूएएस असेसमेंट की तैयारी
आयुष्मान भारत योजना की गुणवत्ता और सेवा स्तर की मान्यता प्राप्ति हेतु पीएचसी काकनवानी, आयुष्मान आरोग्य केंद्र कालापान राणापुर, और आयुष्मान केंद्र माछलिया रामा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत डॉ. सिद्धार्थ चॉकलेटी और डॉ. श्रवण कुमार सिंह द्वारा 13 से 16 नवम्बर तक असेसमेंट किया जाएगा। इस निरीक्षण के तहत इन केंद्रों की सेवाओं की गुणवत्ता और प्रबंधन का मूल्यांकन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल ने एनक्यूएएस असेसमेंट की तैयारी के लिए पीएचसी काकनवानी और आयुष्मान आरोग्य केंद्र माछलिया का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन केंद्रों में आवश्यक सुधार और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
झाबुआ जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया और केंद्रों की गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर फोकस करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शीघ्र और सही तरीके से पहुंचे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी