झाबुआ जिले की सबसे बुजुर्ग महिला गेंदकुंवर चंद्रावत का 110 साल की उम्र निधन हो गया। गेंदकुंवर रतलाम जिले के ठिकाना जड़वासा की रहने वाली थी। उनका विवाह झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के डाबड़ी ठिकाने के करणसिंह जी राठौर से हुआ था। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनके चार बेटे, 3 बेटियां, 6 पोते, और 12 पड़ पोते पोतियां हैं।

झाबुआ की सबसे बुजुर्ग महिला गेंदकुंवर का पिछली साल हुआ था स्वर्ण सीढ़ी समारोह
साल 2022 में ही समारोह पूर्वक कार्यक्रम में गेंदकुंवर को उनके पड़ पोतों ने स्वर्ण सीढ़ी भेंट की थी। जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था। 110 साल की गेंदकुंवर धर्म पारायण महिला थी, बिना चश्मे रोजाना रामायण पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।
शरीर जरूर कमजोर था लेकिन याददाश्त ऐसी की भी मिलता नाम से पहचान जाती। गेंदकुंवर ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान भी किया था । 110 साल की गेंदकुंवर का अंतिम संस्कार डाबड़ी में किया गया, जहां बड़ी में परिजन और समाजजन पहुंचे थे ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।