झाबुआ कोतवाली पुलिस ने सट्टे को लेकर झाबुआ शहर के तेलीवाड़े में कारवाई करते हुए 13 लोगों को सट्टा खेलते पकड़ा है । पुलिस ने इनके पास सट्टा सामग्री और करीब 7440 रूपए जब्त किए हैं । झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया । सभी पर प्रकरण दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है । झाबुआ कोतवाली की इस कार्रवाई में निरीक्षक आर.सी. भास्करे के साथ आरक्षक चन्द्रभान, ईश्वर, गणेश, भलसिंह रावत, मंगलेश और आरक्षक चालक सुरेन्द्र का विशेष योगदान रहा।
झाबुआ में होने वाली सट्टे की कार्रवाई को लेकर लोगों के मन अक्सर ये सवाल उठता रहता है कि आखिर पुलिस सट्टे पर कार्रवाई करती है लेकिन सट्टे के पीछे के बड़े चेहरे कभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते । पर्ची सट्टे के अलावा झाबुआ क्रिकेट सट्टे का बड़ा कारोबार है । लेकिन पुलिस इसको लेकर एक भी कार्रवाई नहीं कर पाई जो झाबुआ पुलिस पर सवाल खड़े करता है । मौजूदा कार्रवाई में भी ग्रामीण तो पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन इसको संचालित कनरे वाले चेहरे अब पुलिस की पहुंच से दूर हैं ।
सूत्र बताते हैं कि कई खाईवाल तो रात के अंधेरे में तो ठीक, दिन के उजाले में भी वर्दी के साथ दिख जाते हैं, बताने वाले बताते हैं कि इन बड़े खाईवालों के पीछे बड़े चेहरे हैं, लेकिन पुलिस से दोस्ताने और नजराने के चलते इन क्रिकेट सट्टे के बड़े बल्लमों पर हाथ डालने से पुलिस कतराती है ।
झाबुआ कोतवाली ने इन लोगों को सट्टा खेलते पकड़ा ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- फत्तु पिता बालु डामोर (कालापीपल)
- कालु पिता विरीया डामोर (मोहनपुरा)
- रमेश पिता सोमला भूरिया (बाटिया बयड़ी)
- अर्पित पिता सबेसिंह सिगाड़िया (दिलीप गेट)
- तानु पिता जामसिंह भूरिया (कालापीपल)
- पप्पु पिता झितरा भूरिया (फुलधावड़ी)
- महेश पिता शेतु भाबर (डुमपाड़ा)
- कलसिंह पिता माधु देवड़ा (ढेकल बड़ी)
- देवराम पिता रूपचंद राठौर (तेलीवाड़ा)
- कम्मु पिता बाबु वाखला (आमली फलिया)
- राकेश पिता केगु भाबर (धन्नाड़ुगर)
- अनु पिता नानसिंह राठौर (बामनसेमलिया)
- प्रकाश पिता नवला देवड़ा (बाडकुआ)
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी