झाबुआ। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने मंगलवार को एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
रैली की शुरुआत स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके बाद सभी बाइक सवारों ने हेलमेट पहनकर झाबुआ तहसील कार्यालय तक वाहन रैली निकाली। वहां पहुंचकर जयस के पदाधिकारियों ने तहसीलदार सुनील कुमार डावर को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

जयस की मांगें:
- जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों की जान चली जाती है।
- दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए, जिससे दुर्घटना होने पर जान बचाई जा सके।
- हेलमेट न पहनने से कई परिवारों ने अपनों को खोया है, जिससे उनके जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
- जिले में सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं।
- जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू किया जाए।
जयस पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि जिले में हेलमेट को लेकर सख्ती बरती जाए, ताकि सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:
इस दौरान जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष राणापुर राकेश डामोर, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील डामर, गोविंद मेड़ा, विरसिंह भाभर, मुकेश गुंडिया, कमजी मेड़ा, राजू मेड़ा, तानसिंह मेड़ा, दिलीप मेड़ा, कमलेश भाबोर, कांतिलाल भूरिया, अरमान अम्लियार सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जयस संगठन ने चेतावनी दी कि यदि हेलमेट को अनिवार्य करने के संबंध में प्रशासन द्वारा जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो संगठन इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेगा।