झाबुआ ट्राफी । सेमीफाइनल में भिड़ेगें झाबुआ-बड़ोदा और रतलाम-इंदौर, दर्शकों को देखने मिलेगा बेहतरीन क्रिकेट.

झाबुआ। स्पोर्ट्स अकादमी झाबुआ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए । पहला मैच इंदौर और गोधरा के मध्य खेला गया ।

इंदौर ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए। इंदौर की ओर से कार्तिक ने 22, आर्यन ने 22, ऋतिक ने 29 तथा हर्षित ने 63 रन बनाए । वही सामने वाली टीम के जवाब में गोधरा 140 रन ही बना सकी। गोधरा की और से सलीम ने 29, युनुस ने 27 तथा इर्होंन ने 35 रन बनाए। गोधरा की टीम हार जरूर गई परंतु उसके बल्लेबाजों ने लंबे लंबे छक्के लगाकर दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैन ऑफ द मैच हर्षित जैन रहे।

झाबुआ ट्राफी ।

झाबुआ ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कॉलेज मैदान पर ।

दूसरा मैच बड़ौदा और धार के मध्य खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में 195 रन बनाए , मेहर ने 25, राहुल ने 27, अहमद ने 21, कुलदीप ने 27 रन सरोज ने 32 रन बनाए । जवाब में धार की टीम 161 रन ही बना सकी धार की और से अभिषेक ने 23,सचिन ने22, प्रतीक ने 34 रन बनाए । बड़ौदा के राहुल मैन ऑफ द मैच रहे।

शनिवार 3 फरवरी को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। सुबह 9.30 बजे पहला सेमी फाइनल झाबुआ स्पोर्ट्स अकादेमी A और बड़ौदा के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1.30 बजे इंदौर और रतलाम के मध्य खेला जाएगा ।

दोनों ही सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की बेहतरीन टीम भिड़ दर्शकों शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा!

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।